दूसरे चरण में कम मतदान
मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में हुए मतदान में वोटिंग परसेंट घटा है। शाम 6 बजे तक का जो वोटिंग का आंकड़ा अभी तक सामने आया है उसके मुताबिक सभी सीटों पर मिलाकर कुल 58.35% फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि अगर इन्हीं 6 सीटों पर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में 67.75 फीसदी मतदान हुआ था।
दिग्विजय के गढ़ में अमित शाह का शायराना अंदाज, बोले- ‘आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले’
जानिए कहां कितना घटा वोट परसेंट (शाम 6 बजे तक वोटिंग % के हिसाब से)
सतना लोकसभा सीट- सतना सीट पर 61.17% वोटिंग हुई है जबकि साल 2019 में यहां 70.71% वोटिंग हुई थी।
रीवा लोकसभा सीट- रीवा सीट पर 48.67% वोटिंग हुई है जबकि साल 2019 में यहां 60.41% वोटिंग हुई थी।
होशंगाबाद लोकसभा सीट- होशंगाबाद सीट पर 67.16%वोटिंग हुई है जबकि यहां साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 74.22% वोटिंग हुई थी।
टीकमगढ़ लोकसभा सीट- टीकमगढ़ सीट पर 59.79% वोटिंग हुई है जबकि यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 66.62% वोटिंग हुई थी।
दमोह लोकसभा सीट – दमोह सीट पर 56.18% वोटिंग हुई है जबकि यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.83% वोटिंग हुई थी।
खजुराहो लोकसभा सीट- खजुराहो सीट पर 56.44% वोटिंग हुई है जबकि यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.31% वोटिंग हुई थी।