सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन निरस्त होने की अभी आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है। मीरा यादव के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने बताया कि हमारा फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। फॉर्म में दो कमी बताई गई हैं। पहली वोटर लिस्ट की, जो सर्टिफाइड कॉपी लगी है वह पुरानी है। दूसरी कमी में दो जगह साइन की बजाय एक ही जगह साइन है। अब हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग जाएंगे।
Big News: इंडिया गठबंधन को बड़ा झटकाः सपा की एकमात्र प्रत्याशी का नामांकन रद्द
सबसे बड़ा सवाल ये है कि सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद अब वीडी शर्मा को चुनावी मैदान में चुनौती कौन देगा? बता दें खजुराहो लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है और यहां 4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन था। अंतिम तिथि तक जिला निर्वाचन कार्यालय में खजुराहो सीट के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए थे। इसमें भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा, समाजवादी पार्टी से मीरा यादव, राष्ट्रीय जनसंचार दल से केशकली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से नंदकिशोर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) से मोहम्मद इमरान द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि बतौर निर्दलीय अभ्यर्थी फिरोज खान, मनसुख लाल कुशवाहा, जय सींग, बिटइया अहिरवार, विपिन दुबे, अवनीश तिवारी ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें से मीरा यादव का नामांकन रद्द हो चुका है।
Bhojshala Survey : भोजशाला मामले में मुस्लिम पक्ष को एक और झटका, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से ही इंकार
माना जा रहा है कि सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद अब खजुराहो लोकसभा सीट पर जोड़-तोड़ शुरू हो सकता है। एक तरफ कांग्रेस जहां किसी निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे सकती है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा है जो कि निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनावी मैदान से हटाने और नाम वापसी के लिए प्रयास कर सकती है।