scriptगर्मी ने बिगाड़ा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब लगेगी आचार संहिता | Lok Sabha Chunav 2024 Lok Sabha Election Date Code of Conduct Date | Patrika News
भोपाल

गर्मी ने बिगाड़ा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब लगेगी आचार संहिता

इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश में भी तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं। लोकसभा के लिए चुनाव अप्रैल या मई माह में होंगे जिसके लिए आचार संहिता मार्च में लग सकती है। लोकसभा चुनावों के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के साथ निर्वाचन आयोग का मौसम पर भी फोकस है। कई जगहों पर गर्मी शुरु हो चुकी है और अप्रेल—मई में तो यह चरम पर होगी। इससे चुनाव कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल किया जा सकता है।

भोपालFeb 21, 2024 / 05:56 pm

deepak deewan

loksabha21.png

चुनाव कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल किया जा सकता है।

इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश में भी तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं। लोकसभा के लिए चुनाव अप्रैल या मई माह में होंगे जिसके लिए आचार संहिता मार्च में लग सकती है। लोकसभा चुनावों के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के साथ निर्वाचन आयोग का मौसम पर भी फोकस है। कई जगहों पर गर्मी शुरु हो चुकी है और अप्रेल—मई में तो यह चरम पर होगी। इससे चुनाव कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें— एमपी में कई जगहों पर जोरदार बारिश, गिरे ओले, जानिए दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

दरअसल तेज गर्मी में मतदान खासा प्रभावित होने की आशंका है। मध्य अप्रेल से ही पारा 40 पार पहुंच जाता है। इतने ज्यादा तापमान में लोग दोपहर में तो घर से ही नहीं निकलेंगे। ऐसे मौसम में अधिकांश मतदाता प्राय: सुबह और शाम को ही मतदान करते हैं।

यह भी पढ़ें— पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, शुरु हो गई ओलावृष्टि, दो दिनों तक घर से निकलना मुश्किल

गर्मी के इस मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग तैयारी में भी लगा हुआ है। लोकसभा चुनाव के समय तेज गर्मी होने से मतदाता वोट डालने के बाद तुरंत घर जाना चाहेंगे, जरा भी लंबी कतार दिखी तो वापस भी लौट सकते है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र बढ़ाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें— आफत लाया चक्रवात, बिगड़ा मौसम, 18-19-20 फरवरी को घर में रहना पड़ेगा!

गर्मी में मतदाता ज्यादा परेशान न हों, उन्हें लंबी कतार में कई घंटों तक न लगना पड़े, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 1500 से ज्यादा मतदाता होने पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रस्ताव भी मांगे हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों में 250 से ज्यादा सहायक मतदान केंद्र बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार 1500 से ज्यादा मतदाता होने पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। चुनाव आयोग के अनुमति मिलते ही इसकी प्रक्रिया शुरु कर देंगे।

मौसम विपरीत होने के बाद भी आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए जागरूकता तो बढ़ाई ही जा रही है, साथ ही मतदान केंद्र बढ़ाकर भी मतदाता को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

एक नजर— लोकसभा चुनाव 2024 Lok Sabha Election 2024
चुनाव प्रस्तावित हैं— अप्रेल या मई में
आचार संहिता लग सकती है— मार्च में
प्रदेश में कुल मतदान केंद्र— 65,423
लोकसभा चुनाव में 1500 मतदाताओं पर बनेगा मतदान केंद्र
विधानसभा चुनाव में 1,550 मतदाताओं पर बने थे सहायक मतदान केंद्र
विधानसभा चुनाव में कुल सहायक मतदान केंद्र बने— 103

Hindi News/ Bhopal / गर्मी ने बिगाड़ा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब लगेगी आचार संहिता

ट्रेंडिंग वीडियो