लॉ एंड आर्डर चरमराया – सचिन पायलट
सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर सिर्फ ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। जो लोग पहले से सचिवालय से लेकर ठेकों पर लोगों के सपोर्ट से संपत्ति हड़पने का काम कर रहे हैं। उसी सिंडिकेट को ये लोग आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। एमपी में हर तरफ प्रचार-प्रसार और अखबार में सिर्फ फोटो छप रही है। धरातल पर पर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पूरी तरीके ठप्प है। लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल चरमरा गया है। मफिया आज भोपाल सचिवालय में इस सरकार के काबिज हैं। जो कि पहले थे।
देश में बीजेपी हो रही डाउन
सचिन पायलट ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सरकार की जवाबदारी तय की है। केंद्र की भाजपा सरकार आज भी कांग्रेस को दोष दे रही है कि केवल चिन्हित लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियां बना रही हैं। देशभर में लगातार बीजेपी का ग्राफ डाउन हो रहा है।
गौ माता के नाम पर बटोरते हैं वोट
आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गौ माता और भगवान राम के नाम पर वोट बटोरती है और विपक्षी सरकारों को बजट नहीं देती। भाजपा में बहुत सारे नेता पार्टी छोड़ते हैं। हमारे यहां पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है। हमने जहां जो कहा है वह करके दिखाया है। बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है और कांग्रेस को कोसती रहती है।