जानें क्यों जमा नहीं हो सके पैसे
इन मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिह्नित किया गया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन कारणों से ऐसा हुआ। वहीं जल्द ही इन महिलाओं के खाते में भी लाडली बहना योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम
आपको कब तक मिलेंगे 1000 रुपए
लाडली बहना योजना के तहत अब तक जिन महिलाओं के खाते में 1000 रुपए नहीं पहुंचे हैं। सरकारी स्तर पर इसका कारण तलाशा जा रहा है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह में समस्या का पता लगाकर उसका निदान किया जाएगा। इसके बाद सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए 25 जून तक इन सभी महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की पहली किस्त के रूप में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
जिन महिलाओं के खाते में अब तक 1000 रुपए की राशि नहीं आई है, वे अपने वार्ड कार्यालय में जाकर अपनी इस परेशानी का हल पा सकती हैं। वहां जाएं और पता करें कि किन कारणों से आपके खाते में रुपए नहीं आए। हो सकता है कि कुछ फॉर्मलिटीज रह गई हों या फिर हो सकता है कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ हो। सरकार जल्द ही आपके खाते में 1000 रुपए जमा करवाएगी।
– बी. शक्ति राव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा पार्षद, बीजेपी