2023 में हुए बदलाव के कारण बढ़ेगी फीस
जनवरी माह में होने जा रही इस बैठक में फीस बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। इसका कारण परीक्षा में आने वाले महंगे खर्च को बताया जा रहा है। इस महंगे खर्च का सबसे बड़ा कारण साल 2023 में किया गया बड़ा बदलाव को बताया गया। दरअसल, साल 2023 से चयन मंडल हर परीक्षा के लिए अलग फीस लेने के बजाए साल में एक ही बार फीस लेने का फैसला किया था, इसमें अनारक्षित अभ्यर्थियों को परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए 500 रुपए और आरक्षित अभ्यर्थियों को 250 रुपए देने पड़ते थे। अब अगर यह 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो, यह फीस अनारक्षित के लिए 600 रुपए और आरक्षित को 300 रुपए देने होंगे। 2023 में चुनाव के पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने विपक्ष के भारी विरोध के बाद अभ्यर्थियों से सिर्फ एक बार परीक्षा फीस लिए जाने का निर्णय किया था।
ये भी पढ़े- जहां जहरीला कचरा, वहां से घर खाली कर जा रहे लोग, दरवाजों पर लटके ताले इस साल होंगी ये परीक्षाएं
- फरवरी- स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा और महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
- मार्च- सहायक वर्ग 03 भर्ती और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा
- अप्रैल- शिक्षक चयन परीक्षा
- मई- पीएमटी प्रवेश परीक्षा, एनिमल हस्बेंडरी और डेयरी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा
- जून- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा, प्री नर्सिंग और मिडवाइफरी टेस्ट, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग परीक्षा
- अगस्त- सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक परीक्षा
- सितंबर- फारेस्ट गार्ड और जेल पुलिस परीक्षा
- दिसंबर- आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा