Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत सितंबर महीने में आने वाली किस्त का इंतजार कर रही लाड़ली बहनाओं के लिए एक जरूरी खबर है। वो दिन नजदीक आ चुका है जिस दिन प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं के खातों में सरकारी की ओर से सितंबर महीने की किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही थी कि हरितालिका तीज व गणेश चतुर्थी के कारण लाड़ली बहनों के खातों में किस्त पहले ट्रांसफर की जा सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी व शनिवार है और 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी है इसके कारण इन दोनों दिनों में लाड़ली बहनों के खातों में सितंबर महीने की किस्त ट्रांसफर नहीं होगी। जिससे लगभग ये बात साफ है कि इस महीने 10 तारीख को ही लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। हर महीने की तरफ इस महीने भी 1250 रूपए की राशि हर लाड़ली बहना के खाते में सरकार की ओर से डाली जाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं।