पढ़ें ये खास खबर- जहां बजती थी शहनाई अब वहां बनाए जा रहे हैं क्वारंटाइन सेंटर, बड़ी लड़ाई की तैयारी में सरकार
15 घंटे नौ मिनट का होगा पहला रोजा
इस बार पड़े मुकद्दस रमज़ान अकीदतमंदों का और भी कड़ा इम्तेहान लेंगे। क्योंकि, इस बार ये और भी सख्त गर्मी के दिनों में आए हैं। ऐसे में भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और उमस रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान लेगी। इस बार रोजे आगे जाकर पूरे 15 घंटे तक के हो जाएंगे। पहला रोजा 14 घंटे 28 मिनट का होगा, जबकि आखरी रोजा पूरे 15 घंटेका होगा। पहला रोजा सुबह 04.19 बजे शुरू होगा जो शाम को 6.47 बजे तक पूरा होगा।
दारुल उलूम देवबंद ने दीं हिदायतें