भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के प्रिऑरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत 7 किमी का काम किया जाना है। सरकारी स्तर पर दावा किया जा रहा है कि प्रिऑरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत 7 किमी मेट्रो ट्रैक पर मेट्रो रेल का संचालन सितम्बर 2023 में हर हाल में प्रारंभ कर दिया जाएगा।
प्रिऑरिटी कॉरिडोर के तहत 8 स्टेशनों के निर्माण के लिए भी वर्क आर्डर जारी – एमपीएमआरसीएल द्वारा अनुबंधित सिविल वर्क्स पैकेज की प्रगति के अनुसार करीब 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही इसमें करीब 35 प्रतिशत राशि भी व्यय की जा चुकी है. प्रिऑरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत 6.2 किमी वायडक्ट का कार्य चल रहा है जोकि करीब 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। प्रिऑरिटी कॉरिडोर के तहत 8 स्टेशनों के निर्माण के लिए भी वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।
लिफ्ट और एस्केलेटर के लिए भी निविदाएँ आमंत्रित कर ली गयी- भोपाल डिपो सिविल और ईएंडएम वर्क्स के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। निर्माण कार्य प्रगति पर है। लिफ्ट और एस्केलेटर के लिए भी निविदाएँ आमंत्रित कर ली गयी हैं और इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तय की गई- खास बात यह है कि भोपाल के लिए मेट्रो कार का टेंडर भी तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार एमपीएमआरसीएल की ओर से निकाले गए टेंडर में जिस कंपनी ने सबसे कम दरें भरीं उसे जल्द ही वर्क आर्डर जारी किया जा रहा है। करार के अनुसार भोपाल में करीब सेमी हाईस्पीड मेट्रो कार चलेगी. इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है।