अचानक इसलिए बढ़ी गर्मी…
पिछले 4-5 दिनों में प्रदेश में बढ़ी गर्मी का कारण उत्तर पश्चिम से आ रही हवा है। राजस्थान में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। गुजरात में भी ऐसी ही हालत है। यह गर्म हवा मध्यप्रदेश में आ रही है। इससे राजस्थान-गुजरात से सटे जिलों में गर्मी का असर बढ़ा है।
तपाएगा नौतपा
25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। कई स्थानों पर लू चलेगी।
देश के सबसे गर्म शहर
देश के सबसे गर्म शहरों में जैसलमेर और खरगोन रहा। दोनों ही शहरों का अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन, धार और रतलाम में लू चलती रही। गुना, ग्वालियर, दमोह, खजुराहो समेत अन्य शहरों में पारा 44 या इससे ज्यादा रहे।
मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया, फिलहाल दो-तीन दिन तापमान ऐसा ही रहेगा। आगे एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे ग्वालियर, रीवा संभाग में बादल, बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है। 16 से 20 तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा।
खरगोन- 46 डिग्री
धार- 44.7 डिग्री
ग्वालियर- 44.5 डिग्री
गुना- 44.4 डिग्री
रतलाम- 44.2 डिग्री
दमोह- 44 डिग्री
खजुराहो- 44 डिग्री
टीकमगढ़- 43.5 डिग्री
भोपाल- 43.2 डिग्री Electricity bill- गर्मियों में बढ़ जाएगा! राहत पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स