scriptबीजेपी नेता की जाएगी सांसदी! चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब | Khandwa MP Gyaneshwar Patil Congress Leader Narendra Patel Khandwa MP High Court | Patrika News
भोपाल

बीजेपी नेता की जाएगी सांसदी! चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Khandwa MP Gyaneshwar Patil सांसद की सदस्यता रद्द के संबंध में लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

भोपालJul 31, 2024 / 02:37 pm

deepak deewan

Khandwa MP Gyaneshwar Patil Congress Leader Narendra Patel Khandwa MP High Court

Khandwa MP Gyaneshwar Patil Congress Leader Narendra Patel Khandwa MP High Court

Khandwa MP Gyaneshwar Patil Congress Leader Narendra Patel Khandwa MP High Court लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटें जीतीं पर अब इनमें से एक सीट पार्टी के खाते से जा सकती है। खंडवा के बीजेपी नेता और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी पर अड़ंगा लगता नजर आ रहा है। खंडवा Khandwa सांसद की सदस्यता रद्द के संबंध में लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बुरहानपुर के अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल ने यह याचिका दायर की है। इसमें खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का निर्वाचन रद्द कर दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित करने की मांग की।
मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और रिटर्निंग ऑफिसर सहित कई लोगों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। याचिकाकर्ता का कहना है कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने चुनावी हलफनामे में कई गलत जानकारियां दी हैं।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश

चुनावी शप​थपत्र में सही जानकारी को छुपाकर गलत जानकारी देने के आधार पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की गई है। इसके साथ ही कोर्ट से खंडवा सीट पर दोबारा चुनाव कराने की बजाए यहां से दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को विजयी घोषित करने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण

अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल की हाईकोर्ट में दायर याचिका में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी रद्द करने के साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। याचिकाकर्ता ने खुद ही इस केस में अपना पक्ष रखा। मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।

Hindi News / Bhopal / बीजेपी नेता की जाएगी सांसदी! चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो