भोपाल

kashmir files: विवेक ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर किया कटाक्ष, कहा ऐसे लोग घाघ होते हैं

विवेक ने कहा बॉलीवुड से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी गिरोह का सदस्य नहीं बन सकता

भोपालMar 26, 2022 / 01:38 am

hitesh sharma

भोपाल। फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की भाजपा की मांग पर इसे यू-ट्यूब पर डालने की बात कही थी। विवेक ने कहा कि अच्छी फिल्म को हमेशा प्रमोट करना चाहिए। केजरीवाल एक घाघ इंसान हैं, मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी गिरोह का सदस्य नहीं बन सकता। अब तक कश्मीर से जुड़े विषयों पर कई फिल्में बन चुकी हैं, जो वहां फैले आतंकवाद का फेवर लेती थी, लेकिन इसका किसी ने विरोध नहीं किया। मैंने सच्चाई दिखाई तो इस पर राजनीति की जा रही हैं।
विवेक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, बिसनखेडी में आयोजित चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के चौथे संस्करण में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि हर जाति-धर्म के लोगों को कश्मीरी पंडितों के इस दर्द को समझना चाहिए। कु लोग इसे सपोर्ट करने की बजाए इसका विरोध कर रहे हैं, वे ये नहीं समझ रहे कि वे दशहत फैलाने वाले लोगों का मोरल सपोर्ट कर रहे हैं।

सिख दंगों पर बनाऊंगा फिल्म
विवेक ने कहा कि 1984 में सिख दंगों को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा हूं। दिल्ली दंगों पर आधारित इस प्रोजेक्ट का अभी नाम दिल्ली फाइल्स रखा गया है। जिस बाद में द भारत फाइल्स नाम से लाया जाएगा। ये भी देश की एक ऐसी विभीषिका है जिस पर आज बात नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल में मेरी मुलाकात हुआ है। उन्हें मैंने भोपाल में पहला जेनोसाइड म्यूजियम बनाने में मदद करने की बात कही तो वे इसके लिए तुरंत तैयार हो गए हैं। जल्द ही जेनोसाइड म्यूजिम बनाने की कवायद शुरू की जाएगी। कपिल शर्मा शो में नहीं बुलाए जाने पर विवेक ने कहा कि अब पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने इस सवाल का खंडन नहीं किया जबकि इस फिल्म के एक्टर अनुपम खेर पहले ही कपिल शर्मा के समर्थन में आकर इस खबर को अफवाह बता चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / kashmir files: विवेक ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर किया कटाक्ष, कहा ऐसे लोग घाघ होते हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.