सिख दंगों पर बनाऊंगा फिल्म
विवेक ने कहा कि 1984 में सिख दंगों को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा हूं। दिल्ली दंगों पर आधारित इस प्रोजेक्ट का अभी नाम दिल्ली फाइल्स रखा गया है। जिस बाद में द भारत फाइल्स नाम से लाया जाएगा। ये भी देश की एक ऐसी विभीषिका है जिस पर आज बात नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल में मेरी मुलाकात हुआ है। उन्हें मैंने भोपाल में पहला जेनोसाइड म्यूजियम बनाने में मदद करने की बात कही तो वे इसके लिए तुरंत तैयार हो गए हैं। जल्द ही जेनोसाइड म्यूजिम बनाने की कवायद शुरू की जाएगी। कपिल शर्मा शो में नहीं बुलाए जाने पर विवेक ने कहा कि अब पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने इस सवाल का खंडन नहीं किया जबकि इस फिल्म के एक्टर अनुपम खेर पहले ही कपिल शर्मा के समर्थन में आकर इस खबर को अफवाह बता चुके हैं।