बचाव में आए गृहमंत्री
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ( dr narottam mishra ) ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश की शांति भंग नहीं करने देंगे। चाहे वो कोई भी हो। कंगना बहन- एकदम निश्चिंत रहें। गृहमंत्री ने यह बयान उज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया है। इससे पहले गृहमंत्री ने प्रदेश में कंगना की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
मिश्र ( madhya pradesh home minister narottam mishra ) ने कहा कि मंडला जिले में 14 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। दोनों नक्सली सुकमा दक्षिण बस्तर के रहने वाले थे। इनकी पहचान मैन उर्फ टुल्ला और प्रमिला के रूप में हुई है।गृहमंत्री ने यह भी बताया कि इनके पास से एक SLR, 303 बोर और 315 बोर की रायफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।
मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस और सरकार के अभियान एक के बाद एक सफल हो रहे हैं। धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत अब तक 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अब भी नहीं सुधरेंगे तो आगे भी ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी। मिश्र ने कहा कि माफिया, भू-माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से जनता का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है।