scriptkamika ekadashi 2021 घर—बंगला चाहिए तो इस तरह करें विष्णु पूजा | kamika ekadashi kamika ekadashi vrat kath kamika ekadashi vrat vidhi | Patrika News
भोपाल

kamika ekadashi 2021 घर—बंगला चाहिए तो इस तरह करें विष्णु पूजा

कामिका एकादशी का व्रत रखने और पूजा करने से पितृ भी प्रसन्न होते हैं।

भोपालAug 04, 2021 / 10:12 am

deepak deewan

kamika ekadashi kamika ekadashi vrat kath kamika ekadashi vrat vidhi

kamika ekadashi kamika ekadashi vrat kath kamika ekadashi vrat vidhi

भोपाल. सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी कामिका एकादशी कही जाती है। इस दिन व्रत रखकर विष्णु पूजा का बहुत पुण्य लाभ होता है। इस दिन विष्णुजी की पूजापाठ तथा भजन-कीर्तन करने का विधान है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से कई यज्ञों का फल प्राप्त होता है। एकादशी तिथि पर स्नान आदि के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए।

Sawan 2021 रतलाम में भी विराजमान हैं महाकाल, उज्जैन मंदिर तक है गुफा

इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करना चाहिए। व्रत के अगले दिन द्वादशी पर जरूरतमंदों को भोजन और अन्न का दान करने के बाद व्रत पारण करना चाहिए। कामिका एकादशी पर व्रत रखनेवालों को एकादशी व्रत कथा जरूर सुनना चाहिए। पूजा के अंत में भगवान विष्णु की आरती करें और पूजन में अनजाने में हुई गल्तियां की क्षमा मांगे. इसके बाद अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करें और विष्णुजी से इन्हें पूरा करने का आग्रह करें।

mahakal mandir live दर्शन के लिए एक किमी लंबी लाइन, सभी को करा रहे प्रवेश

कामिका एकादशी 4 अगस्त 2021
एकादशी तिथि प्रारंभ— 3 अगस्त को अपरान्ह 12.59 बजे से।
एकादशी तिथि समापन—4 अगस्त को अपरान्ह 3.17 बजे।
कामिका एकादशी व्रत पारण— 5 अगस्त को प्रात: 05.45 बजे से सुबह 08.26 बजे तक।

Sawan 2021 इस प्राचीन मंदिर में प्रकृति स्वयं करती है शिव का अभिषेक

खास बात यह है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने और पूजा करने से पितृ भी प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि पितरों की प्रसन्नता से जीवन में सफलता प्राप्त होती है, हर प्रकार के कष्टों का नाश होता है और सुख समृद्धि प्राप्त होती है। पूर्वजन्म के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। द्वापर युग में स्वयं भगवान कृष्ण ने पांडवों को एकादशी के महत्व के बारे में बताया था।

शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने आए सैनिकों का नागों ने रोक लिया रास्ता

एकादशी तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथि है। इस दिन विधिविधान से उनकी पूजा फलदायी साबित होती है। विष्णुजी संसार के पालक हैं, सभी सांसारिक सुखों के कारक हैं। घर—वाहन का सुख चाहनेवालों को विष्णुजी की पूजा अवश्य करना चाहिए। जिन्हें अपना मकान बनवाने, बंगला या फ्लैट आदि खरीदने की चाहत है, वे एकादशी पर विष्णु पूजा जरूर करें.

Sawan Somwar महाकाल का अनूठा श्रृंगार, दर्शन के लिए नियत किया यह समय

सुबह स्नान के बाद व्रत और विष्णुजी की पूजा का संकल्प लें। घर के पूजा स्थल या मंदिर जाकर विष्णुजी की पूजा करें. घी का दीपक जलाएं और विष्णुजी के विग्रह का स्नान, अभिषेक, पूजन करें. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. सहस्त्रनाम स्तोत्र के पाठ से विष्णुजी प्रसन्न होते हैं। दिनभर व्रत रखें या फलाहार करें और सात्विक आचरण करें।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / kamika ekadashi 2021 घर—बंगला चाहिए तो इस तरह करें विष्णु पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो