कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी सरकार बनाने के लिए तीन बड़ी घोषणाएं की है, जिसके तहत पहली घोषणा कांग्रेस की सरकार बनने पर लाड़ली बहना को 1500 रुपए महीना दिया जाएगा, दूसरी घोषणा गैस सिलेंडर की रिफिलिंग 500 रुपए में होगी, वहीं तीसरी घोषणा के तहत 300 रुपए में 300 यूनिट बिजली दी जाएगी, यानी अगर आप 300 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं तो आपको बिजली का बिल 300 रुपए ही देना पड़ेगा।
राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर इस प्रकार की घोषणा के होर्डिंग्स नजर आने लगे हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के फोटो नजर आ रहे हैं, इस होर्डिंग्स पर लिखा है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बहनों के लिए सौगात ला रहे हैं कमलनाथ, इसी के साथ लिखा है ये सारे सपने होंगे साकार, जब सत्ता में होगी कमलनाथ की सरकार, इसी के साथ होर्डिंग्स में लिख कर्ज माफी, पुरानी पेंशन, शुद्ध के लिए युद्ध और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।