अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि ‘बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर। मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पहले के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि, प्रधानमंत्री ने जो हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं ?’
यह भी पढ़ें- महिला अफसर की शिकायतकर्ता को धमकी, बोली- शिकायत वापस नहीं ली तो जेल में डलवा दूंगी, वीडियो वायरल
कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा
कमलनाथ ने आगे लिखा कि ‘मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी, लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी। मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी, लेकिन आज 2024 के बजट में भी किसानों के पक्ष में एक ढंग की बात सरकार नहीं बोल सकी। बजट में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और जवानों के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार ने देश के आर्थिक विकास का कोई खाका पेश नहीं किया है और जो बातें कही हैं, वो 15 और 20 साल दूर की बातें हैं। ये बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है।’