पूर्व सीएम कमलनाथ करीब दो महीने छिंदवाड़ा में एक्टिव दिखेंगे। वे 4 सितंबर को पूर्व सांसद नकुलनाथ के साथ विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। इलाके में विभिन्न विधानसभाओं में जाकर वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और पार्टी संगठन व गतिविधियों पर बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान कमलनाथ के इस दौरे में छिंदवाड़ा कांग्रेस में फेरबदल के कयास भी लगाए जा रहे हैं। जिले का नया संगठन भी गठित हो सकता है।
कांग्रेस कार्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार कमलनाथ और नकुलनाथ विशेष विमान से सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे यहां अपने निवास पर छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यहां दोनों जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है।
4 सितंबर को सुबह 11 बजे परासिया विधानसभा की बैठक होगी जबकि 11.30 बजे सौंसर विधानसभा और दोपहर 12.20 बजे पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र की बैठक रखी गई है। शाम 5.30 बजे छिंदवाड़ा नगर निगम इलाके और शाम 6 बजे से छिंदवाड़ा ग्रामीण के कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की गई है।
कमलनाथ एवं नकुलनाथ 5 सितंबर को सुबह 10.30 बजे चौरई विधानसभा के नेता—कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होंगे। 11 बजे अमरवाड़ा और 11.30 बजे जुन्नारदेव विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग होगी। शाम 4.30 बजे कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों की बैठक होेगी और शाम 5 बजे नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों की बैठक लेंगे।