मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने 17 सितंबर को अपने एक्स हेंडल पर अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की तो बधाई दी पर पीएम नरेंद्र मोदी को बर्थ डे विश करती राहुल गांधी की पोस्ट को रिपोस्ट भर किया। जीतू पटवारी द्वारा रिपोस्ट किए गए ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा-
Happy Birthday PM Narendra Modi ji. Wishing you a long and healthy life.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए एक्स हेंडल पर एक ट्वीट किया जबकि मल्लिकार्जुन खरगे की पोस्ट को भी रिपोस्ट किया। इन दोनों में पीएम को जन्मदिन की बधाई तो दी गई है पर तंज भी कसा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह बर्थ डे पर पीएम नरेंद्र मोदी को भूल गए। उन्होंने देर शाम तक दो ट्वीट किए थे जिनमें से एक में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बधाई दी।
प्रदेश के एक अन्य दिग्गज कांग्रेसी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय सिंह भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना देना भूल गए। उन्होंने 17 सितंबर को प्रदेश के पूर्व विधानसभाध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को जरूर उनके जन्मदिन पर याद किया। अपने पिता अर्जुनसिंह के साथ स्वर्गीय तिवारी की पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें नमन किया।
कांग्रेस के एक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को भी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की याद नहीं आई। उन्होंने 17 सितंबर को अपने एक्स हेंडल पर अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की बधाई जरूर दी।
एमपी के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में केवल कमलनाथ ने ही पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर विशुद्ध बधाई दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।