पढ़ें ये खास खबर- भोपाल में RSS को जमीन देने पर सियासी बवाल : दिग्विजय बोले- भूमिपूजन हुआ तो दीवार तोड़ देंगे, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति
हालांकि, इनमें से कुछ फ्लाइट्स ऐसी भी हैं, जिन्हें ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-मुंबई और ग्वालियर-अहमदाबाद को सिंधिया के मंत्री बनने से पहले ही उड़ने की मंजूरी मिल चुकी थी। कोरोना के चलते उनका उड़ना टल गया था। बता दें कि, ग्वालियर से पुणे तो एक फ्लाइट लैंड भी कर चुकी है। इसी के साथ ग्वालियर चंबल अंचल के निवासियाें काे भी तीन नई फ्लाइट मिली हैं। अब ग्वालियर अहमदाबाद, जबलपुर, पुणे और मुंबई से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ग्वालियर क्षेत्र के विकास को गति में भी तेजी आएगी।
लंबे समय से की जा रही थी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की मांग
ग्वालियर-चंबल अंचल प्रदेश के अन्य जिलाें की तुलना में एयर कनेक्टिविटी के मामले में काफी पीछे है। यहां से वर्तमान में बेंगलुरु, जम्मू, हैदराबाद, नई दिल्ली, काेलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। ऐसे में में लंबे समय से इस इलाके के लोग मुंबई, पुणे के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। सिंधिया भी इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।
पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजे बरनॉल ट्यूब, कहा- ‘कुर्सी की जलन से मिलेगी राहत’
पुराने प्रोजेक्ट पर नई मोहर
सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही 8 नई फ्लाइट्स की सौगात का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। पर इनमें से ज्यादातर फ्लाइट उनके मंत्री बनने से पहले ही अस्तित्व में आ चुकी हैं। जैसे-
RSS को जमीन देने पर ‘बवाल’, दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन – video