scriptMP को 8 नई उड़ानों की सौगात : मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी मंजूरी, 16 जुलाई से शुरु हो रही है खास उड़ानें | Jyotiraditya scindia approved as became minister 8 new flights to MP | Patrika News
भोपाल

MP को 8 नई उड़ानों की सौगात : मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी मंजूरी, 16 जुलाई से शुरु हो रही है खास उड़ानें

ये सौगात मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर के लिये ज्यादा मायने रखती है। मंत्री सिंधिया ने इन दो शहरों से 8 नई फ्लाइटों को मंजूरी दे दी है।

भोपालJul 11, 2021 / 05:36 pm

Faiz

News

MP को 8 नई उड़ानों की सौगात : मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी मंजूरी, 16 जुलाई से शुरु हो रही है खास उड़ानें

भोपाल/ मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्‌डयन का प्रभार संभालते ही मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है। खासतौर पर देखा जाए, तो ये सौगात ग्वालियर और जबलपुर के लिये ज्यादा मायने रखती है। मंत्री सिंधिया ने इन दो शहरों से 8 नई फ्लाइटों को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। स्वीकडत की गई फ्लाइट ग्वालियर से मुंबई और पुणे, जबलपुर से सूरत और अहमदाबाद के बीच 16 जुलाई से स्पाइस जेट द्वारा शुरू कराई जा रही हैं। सिंधिया ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि, इनमें से कुछ फ्लाइट्स ऐसी भी हैं, जिन्हें ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-मुंबई और ग्वालियर-अहमदाबाद को सिंधिया के मंत्री बनने से पहले ही उड़ने की मंजूरी मिल चुकी थी। कोरोना के चलते उनका उड़ना टल गया था। बता दें कि, ग्वालियर से पुणे तो एक फ्लाइट लैंड भी कर चुकी है। इसी के साथ ग्वालियर चंबल अंचल के निवासियाें काे भी तीन नई फ्लाइट मिली हैं। अब ग्वालियर अहमदाबाद, जबलपुर, पुणे और मुंबई से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ग्वालियर क्षेत्र के विकास को गति में भी तेजी आएगी।


लंबे समय से की जा रही थी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की मांग

ग्वालियर-चंबल अंचल प्रदेश के अन्य जिलाें की तुलना में एयर कनेक्टिविटी के मामले में काफी पीछे है। यहां से वर्तमान में बेंगलुरु, जम्मू, हैदराबाद, नई दिल्ली, काेलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। ऐसे में में लंबे समय से इस इलाके के लोग मुंबई, पुणे के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। सिंधिया भी इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजे बरनॉल ट्यूब, कहा- ‘कुर्सी की जलन से मिलेगी राहत’

 

पुराने प्रोजेक्ट पर नई मोहर

News

सिंधिया ने नागरिक उड्‌डयन मंत्री बनते ही 8 नई फ्लाइट्स की सौगात का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। पर इनमें से ज्यादातर फ्लाइट उनके मंत्री बनने से पहले ही अस्तित्व में आ चुकी हैं। जैसे-

 

RSS को जमीन देने पर ‘बवाल’, दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82m1h2

Hindi News/ Bhopal / MP को 8 नई उड़ानों की सौगात : मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी मंजूरी, 16 जुलाई से शुरु हो रही है खास उड़ानें

ट्रेंडिंग वीडियो