पढ़ें ये खास खबर- धार्मिक भावनाएं भड़काने पर Netflix की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ से जुड़े दो लोगों पर FIR, पाकिस्तान में भी गर्माया मुद्दा
1 दिसंबर से आगामी आदेश तक चलेंगी दोनो स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि, 1 दिसंबर से इन दोनो स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाया जाएगा। हालांकि, संक्रमण को लेकर स्थितियां बिगड़ने पर इन ट्रेनों का परिचालन दोबारा से स्थगित भी किया जा सकता है। पंजाब मेल एक्सप्रेस मुंबई के सीएमएसटी स्टेशन से फिरोजपुर और झेलम स्पेशल एक्सप्रेस पुणे से जम्मूतवी के बीच अपने पुराने रूट पर ही चलेंगी।
पढ़ें ये खास खबर- इंदौर में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 22 दिनों में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले
रिजर्वेशन कराने वाले यात्री कर सकेंगे यात्रा
बता दें कि, ये दोनों ट्रेनें कोरोना संक्रमण से पहले अपने तय मार्ग पर परिचालन करती थीं, जिन्हें संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था। ट्रेनों को चलाने की घोषणा करने के साथ-साथ रेलवे ने ये भी कहा कि, दोनों ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है। इनमें रिजर्वेशन कराने वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- शराब के नशे में धुत भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, सिर्फ इतनी सी बात बनी हत्या की वजह
जानिए, ट्रेनों के बारे में
-ट्रेन नंबर : 01077
ट्रेन का नाम : पुणे-जम्मूतवी झेलम स्पेशल एक्सप्रेस
प्रारंभिक स्टेशन : पुणे से शाम 5.20 बजे से (1 दिसंबर)
भोपाल आएगी : दूसरे दिन सुबह 8.33 बजे हबीबगंज और सुबह 8.50 बजे भोपाल पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर : 01078
ट्रेन का नाम : जम्मुतवी-पुणे झेलम स्पेशल एक्सप्रेस
प्रारंभिक स्टेशन : जम्मूतवी से रात 11.40 बजे (13 दिसंबर)
भोपाल आएगी : दूसरे दिन रात 11.15 बजे भोपाल और रात 11.32 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर : 02137
ट्रेन का नाम : सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस
प्रारंभिक स्टेशन : सीएसएमटी से शाम 7.35 बजे (1 दिसंबर)
भोपाल आएगी : अगले दिन सुबह 9.28 बजे हबीबगंज और सुबह 9.45 बजे भोपाल पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर : 02138
ट्रेन का नाम : फिरोजपुर-सीएमएसटी पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस
प्रारंभिक स्टेशन : दिसंबर से फिरोजपुर से रात 9.45 बजे (3 दिसंबर)
भोपाल आएगी : अगले दिन शाम 4.45 बजे भोपाल और शाम 5.02 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।