scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास एक्सप्रेस ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी | Jhelum and Punjab Mail Special Express will start from 1 december | Patrika News
भोपाल

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास एक्सप्रेस ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी

कोरोना काल के चलते बंद की गईं भोपाल से गुजरने वाली झेलम और पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

भोपालNov 23, 2020 / 08:05 pm

Faiz

news

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी

भोपाल/ कोरोना काल के चलते बंद की गईं भोपाल से गुजरने वाली झेलम और पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यात्री एक बार फिर इन स्पेशल ट्रेनों से सफर कर सकेंगे। राजधानी भोपाल से गुजरने वाली ये दोनो ही ट्रेने 1 दिसंबर से दोबारा चलने लगेंगी। बता दें कि, बीते लंबे समय से दोनों ट्रेनों के चलने इंतजार किया जा रहा था। दोनों ट्रेनों के चलने से भोपाल समेत मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से फिरोजपुर, मुंबई, पुणे, जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।

रेलवे ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि, 1 दिसंबर से इन दोनो स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाया जाएगा। हालांकि, संक्रमण को लेकर स्थितियां बिगड़ने पर इन ट्रेनों का परिचालन दोबारा से स्थगित भी किया जा सकता है। पंजाब मेल एक्सप्रेस मुंबई के सीएमएसटी स्टेशन से फिरोजपुर और झेलम स्पेशल एक्सप्रेस पुणे से जम्मूतवी के बीच अपने पुराने रूट पर ही चलेंगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- इंदौर में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 22 दिनों में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले


रिजर्वेशन कराने वाले यात्री कर सकेंगे यात्रा

बता दें कि, ये दोनों ट्रेनें कोरोना संक्रमण से पहले अपने तय मार्ग पर परिचालन करती थीं, जिन्हें संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था। ट्रेनों को चलाने की घोषणा करने के साथ-साथ रेलवे ने ये भी कहा कि, दोनों ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है। इनमें रिजर्वेशन कराने वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।

-ट्रेन नंबर : 01077

ट्रेन का नाम : पुणे-जम्मूतवी झेलम स्पेशल एक्सप्रेस

प्रारंभिक स्टेशन : पुणे से शाम 5.20 बजे से (1 दिसंबर)

भोपाल आएगी : दूसरे दिन सुबह 8.33 बजे हबीबगंज और सुबह 8.50 बजे भोपाल पहुंचेगी।

 

-ट्रेन नंबर : 01078

ट्रेन का नाम : जम्मुतवी-पुणे झेलम स्पेशल एक्सप्रेस

प्रारंभिक स्टेशन : जम्मूतवी से रात 11.40 बजे (13 दिसंबर)

भोपाल आएगी : दूसरे दिन रात 11.15 बजे भोपाल और रात 11.32 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।

 

-ट्रेन नंबर : 02137

ट्रेन का नाम : सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस

प्रारंभिक स्टेशन : सीएसएमटी से शाम 7.35 बजे (1 दिसंबर)

भोपाल आएगी : अगले दिन सुबह 9.28 बजे हबीबगंज और सुबह 9.45 बजे भोपाल पहुंचेगी।


-ट्रेन नंबर : 02138

ट्रेन का नाम : फिरोजपुर-सीएमएसटी पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस

प्रारंभिक स्टेशन : दिसंबर से फिरोजपुर से रात 9.45 बजे (3 दिसंबर)

भोपाल आएगी : अगले दिन शाम 4.45 बजे भोपाल और शाम 5.02 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।

Hindi News / Bhopal / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास एक्सप्रेस ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो