जयवर्धन सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और कमलनाथ कैबिनेट में नगरीय प्रशासन मंत्री हैं। जयवर्धन सिंह ने साध्वी के ‘मारक शक्ति’ वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया- गिरती हुई अर्थव्यवस्था के लिए नोटबंदी और जीएसटी को दोष देना गलत है। वो नींबू और मिर्ची बांधना भूल गए है। ये सब जादू और टोने का असर है। जयवर्धन सिंह के इस ट्वीट को उनके पिता दिग्विजय सिंह ने रिट्वीट करते हुए जयवर्धन की व्यंगात्मक टिप्पणी की तारीफ की है।
वहीं, मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा- साध्वी के इस बयान पर मतदाता अपनी प्रतिक्रिया दें। मंदी की मार पर दिग्विजय ने कहा- दस हजार लोगों की नौकरियां जाने वाली हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को सपने दिखा रहे हैं।
राजधानी भोपाल में भाजपा के दिवंगत नेता बाबूलाल गौर और अरुण जेटली के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में साध्वी प्रज्ञा ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया था। साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी नेताओं के निधन पर कहा था कि विपक्ष ने इसके लिए मारक शक्ति का प्रयोग किया है। बता दें कि मारक शक्ति का मतलब होता है तंत्र-मंत्र।