script#IskconTemple: यहां बन रहा सबसे बड़ा मंदिर, 2000 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे कीर्तन | ISKCON BHOPAL Main temple | Patrika News
भोपाल

#IskconTemple: यहां बन रहा सबसे बड़ा मंदिर, 2000 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे कीर्तन

राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बनेगा इस्कॉन मंदिर, सीमेंट-कांक्रीट का नहीं होगा इस्तेमाल, डेढ़ लाख वर्गफीट में 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी

भोपालNov 20, 2023 / 02:44 pm

Manish Gite

iskon_bhopal.png

ISKCON BHOPAL Main temple

 

राजधानी के पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर प्रांगण में आकर्षक मंदिर बनेगा। यह पांच सालों में 2028 तक बनकर तैयार होगा। इसकी खासियत यह रहेगी कि मंदिर का निर्माण पत्थरों से होगा। राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से इसका निर्माण किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार से सीमेंट, स्टील, क्रांक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पटेल नगर के इस्कॉन मंदिर परिसर में अभी ब्रह्मचारी आश्रम, हॉल, भोजनशाला आदि बने हुए है। इसी प्रकार परिसर में अब डेढ़ लाख वर्गफीट में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भक्ति विकास स्वामी ने पटेल नगर स्थित इस्कॉन के नवनिर्मित मंदिर के लिए भूमिपूजन किया। यह मंदिर लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। इस मंदिर का निर्माण एक हजार वर्षों के हिसाब से किया जाएगा।

 

मंदिर का हुआ भूमिपूजन

यहां बनने वाले मंदिर परिसर में दो सत्संग कक्ष होंगे, जिसमें 2 हजार से अधिक भक्त एक साथ बैठकर कीर्तन और सत्संग कर सकेंगे। इसी प्रकार 6 हजार वर्गफीट में अत्याधुनिक रसोईघर रहेगा, जिसमें एक लाख लोगों के लिए प्रसाद तैयार करने की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार प्रसादम कक्ष में एक हजार भक्त एकसाथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इसी प्रकार 150 ब्रह्मचारियों के रहने के लिए ब्रह्मचारी आश्रम भी रहेगा।

वैदिक प्रदर्शनी के लिए ऑडिटोरियम, अतिथि कक्ष और एक गोविंदा रेस्टोरेंट रहेगा। इस्कॉन के अनुयायियों का कहना है कि इस मंदिर का मुख्य उद्देश्य भागवत गीता और श्रीमद भागवत के उपदेश नागरिकों को देना है। इसके लिए पहल की जाएगी, ताकि व्यक्ति के जीवन में कृष्ण भक्ति जागृत हो और जीवन में शांति, सुख, समृद्धि आए, ताकि एक आदर्श समाज की स्थापना हो सके।

Hindi News / Bhopal / #IskconTemple: यहां बन रहा सबसे बड़ा मंदिर, 2000 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे कीर्तन

ट्रेंडिंग वीडियो