200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 70 रनों पर 4 गंवा दिए थे। इसमें शिखर धवन,जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, प्रभसिमरन सिंह पवेलियन की तरफ लौट चुके थे। फिर यही से शशांक सिंह ने मैच को संभाला, इसमें उनका साथ जीतेश शर्मा और आशुतोष शर्मा ने दिया। जिसके बाद लास्ट ओवर में पंजाब को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। पहली तीन गेंदों में एक विकेट के साथ दो ही रन बने थे। फिर शंशाक सिंह ने चौथी बॉल पर चौका लगाने के बाद पांचवी बॉल पर सिंगल लेकर मैच जीता दिया।
शशांक सिंह अभी छत्तीसगढ़ की टीम से रणजी खेल रहे हैं। बता दें कि, इनके पिता शैलेश सिंह सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं। वह अभी एमपी में स्पेशल डीजी का पद संभाल रहे हैं। शंशाक की क्रिकेट में बचपन से ही रूचि थी। इसे देखते हुए उनके पिता ने राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित आवास पर सीमेंटेड पिच बनवाई थी। ताकि वह अच्छी प्रैक्टिस कर सकें। शंशाक एमपी में कई अलग-अलग मैच खेल चुके हैं। इसके बाद वह करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। वह मुबंई, हैदराबाद,दिल्ली और राजस्थान की आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुकें हैं।