scriptदुबई की शान है अरबों में बना ये स्टेडियम, भोपाल में ऐसा ही बनाने का दावा | International cricket stadium built in Bhopal | Patrika News
भोपाल

दुबई की शान है अरबों में बना ये स्टेडियम, भोपाल में ऐसा ही बनाने का दावा

(सभी तस्वीरें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की हैं। खेल विभाग के अनुसार भोपाल का क्रिकेट स्टेडियम भी कुछ ऐसा ही दिखेगा) भोपाल। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में भोपाल में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम होगा जो आलीशान इमारत और शान ओ-शौकत से लबरेज सुविधायुक्त होगा। यदि खेल विभाग के दावे पर यकीन […]

भोपालDec 24, 2015 / 01:59 pm

Juhi Mishra


(सभी तस्वीरें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की हैं। खेल विभाग के अनुसार भोपाल का क्रिकेट स्टेडियम भी कुछ ऐसा ही दिखेगा)

भोपाल। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में भोपाल में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम होगा जो आलीशान इमारत और शान ओ-शौकत से लबरेज सुविधायुक्त होगा। यदि खेल विभाग के दावे पर यकीन करें तो इस स्टेडियम में न केवल एक फाइव स्टार होटल होगा बल्कि वो तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी जो इन दिनों दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हैं। खेल विभाग दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर भोपाल को यह सौगात देने का दावा कर रहा है। हम आपको बताते हैं कि दुबई इस आलीशान स्टेडियम में क्या खासियत है और कैसे इसका निर्माण हुआ।


करीब 30 अरब रुपए में बनी इमारत
करीब 52 एकड़ में फैला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 2009 में बनकर तैयार हुआ था। हाल ही में अपनी दुबई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 46 हजार एनआरआई को एक साथ संबोधित किया था। एक अनुमान के मुताबिक इस स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 30 अरब रुपए खर्च हुए। यहां फाइव स्टार होटल, शानदार रिसॉट, ओपन मार्केट, इंडोर क्रिकेट हॉल, अत्याधुनिक जिम, 6 स्विमिंग पूल, 4 हजार कारों की पार्किंग और 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा स्टेडियम की छत बारिश होने पर ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है। यानि यहां बारिश में भी मैच खेले जा सकते हैं। स्टेडियम की एक और खासियत है यहां लगी फ्लड लाइट। फ्लड लाइट पोल पर नहीं बल्कि स्टेडियम की छत पर लगी हैं।



dubai


ऐसा होगा भोपाल का स्टेडियम
भोपाल में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम 100 करोड़ के आसपास आंकी गई है। स्टेडियम बनने का काम नवम्बर 2016 से शुरू हो रहा है। स्टेडियम के पास एक फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा। इसके साथ ही इंटरनेशल स्तर का जिम, स्विमिंग पूल और मार्केट डेव्लप करवाया जाएगा। स्टेडियम में वातानूकूलित 50 कारपोरेट बॉक्स तैयार किए जाएंगे। स्टेडियम में 70 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

dubai

Hindi News / Bhopal / दुबई की शान है अरबों में बना ये स्टेडियम, भोपाल में ऐसा ही बनाने का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो