scriptIndian Railway: 4 राज्यों के यात्रियों की मौज, दिवाली-छठ पूजा चलेंगी 10 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें | Indian Railway:Superfast special trains will run for 4 states | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: 4 राज्यों के यात्रियों की मौज, दिवाली-छठ पूजा चलेंगी 10 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: रेलवे द्वारा दिवाली- छठ पूजा त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें का संचालन किया जा रहा है…..

भोपालOct 15, 2024 / 12:04 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: अगर आने वाले दिनों में आप भी ट्रेन से घर जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि रेल प्रशासन ने त्योहारों में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के लिए एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समेत 10 स्पेशल ट्रेनों को जबलपुर मंडल से होकर संचालित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि इटारसी ,जबलपुर स्टेशनों से 10 ट्रेनों में बुकिंग शुरु हो चुकी हैं। इन ट्रेनों में कई डेली स्पेशल ट्रेनों से लेकर साप्ताहिक स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर यात्रियों को उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगी।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


इन ट्रेनों से कर सकेंगे यात्रा

गाड़ी संख्या 01143एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01144 एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन 21.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01045 सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01046 सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनबुधवार दिनांक 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को 18.50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के इटारसी, जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01065 सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के ,खंडवा, इटारसी,पिपरिया,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01066 सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन 3 नवंबर से 10 नवंबर तक हर रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के ,खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर रोज 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा, इटारसी, जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01206 पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01009 एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26, 28 अक्टूबर, 2 , 4 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी के खंडवा, इटारसी, जबलपुर , कटनी, मैहर ,सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01010 एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27, 29 अक्टूबर और 3 , 5 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।यह ट्रेन एमपी के खंडवा,इटारसी,जबलपुर ,कटनी, मैहर , सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: 4 राज्यों के यात्रियों की मौज, दिवाली-छठ पूजा चलेंगी 10 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो