scriptIndian Railway: छपरा से चलेगी स्पेशल ट्रेन, UP-MP, गुजरात के लोगों को होगा फायदा | Indian Railway:Special train will run from Chhapra | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: छपरा से चलेगी स्पेशल ट्रेन, UP-MP, गुजरात के लोगों को होगा फायदा

Indian Railway: उधना -छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को प्रस्थान करेगी……

भोपालNov 10, 2024 / 04:51 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 05115/05116 छपरा-उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी।
05115 छपरा -उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को छपरा स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, दुसरे दिन 17.40 बजे बीना, 20.20 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान


इसी प्रकार 05116 उधना -छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को उधना स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, 22.15 बजे संत हिरदाराम नगर, दुसरे दिन 01.15 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 22.30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बलिया, गाज़ीपुर सिटी, औंरीहार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, सतना जंक्शन, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन जंक्शन, रतलाम जंक्शन, गोधरा जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत स्टेशनों पर रुकेगी। IRCTC के ऐप से आप टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: छपरा से चलेगी स्पेशल ट्रेन, UP-MP, गुजरात के लोगों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो