यात्रियों के और अधिक सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे ने जयपुर -है दराबाद एक्सप्रेस और जबलपुर – वेरावल एक्सप्रेस के संचालन के समय में आंशिक बदलाव किया। आइये जानें रेलवे नया शेड्यूल किस तरह सुनिश्चित किया है।
यह भी पढ़ें- अब सब्सिडी पर मिले आवासों का होगा वेरिफिकेशन, किरायदार मिलने पर कैंसिल होगा आवंटन ये हैं ट्रेनों का अपडेट शेड्यूल
-गाड़ी संख्या 12719 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 2:15 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:20 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के नीमच, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडवा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 17019 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 1:19 बजे नागदा पहुंचेगी और 1:21 बजे रवाना होकर 2.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:20 बजे उज्जैन से रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के नीमच, पिपलिया, मंदसौर, जावरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, बुरहनपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – वेरावल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से जबलपुर से चलने वाली एक्सप्रेस रात 11:50 बजे उज्जैन पहुंचेगी और रात 12.00 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के जबलपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 11463 वेरावल – जबलपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर वेरावल से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 1:32 बजे नागदा आएगी और 1:35 बजे रवाना होगी। एक्सप्रेस 2:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के उज्जैन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, बीना, दमोह, कटनी, जबलपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 11465 वेरावल – जबलपुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर वेरावल से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 1:32 बजे नागदा पहुंचेगी और 1:35 बजे रवाना होगी। एक्सप्रेस 2:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के उज्जैन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, बीना, दमोह, कटनी, जबलपुर स्टेशनों से गुजरेगी।