scriptIndian Railways : भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देखें लिस्ट | Indian Railways canceled many trains passing through Bhopal division see list before travel | Patrika News
भोपाल

Indian Railways : भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली वेरावल-जबलपुर समेत 5 जोड़ी ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव किया है। यात्रा से पहले यहां क्रॉस चेक जरूर करें।

भोपालOct 12, 2024 / 05:15 pm

Faiz

Indian Railways
Indian Railways : अगर आने वाले दिनों में आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में कुछ बदलाव किया गया है। ट्रेनों के शेड्यूल में ये बदलाव 17 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है।
यात्रियों के और अधिक सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे ने जयपुर -है दराबाद एक्सप्रेस और जबलपुर – वेरावल एक्सप्रेस के संचालन के समय में आंशिक बदलाव किया। आइये जानें रेलवे नया शेड्यूल किस तरह सुनिश्चित किया है।
यह भी पढ़ें- अब सब्सिडी पर मिले आवासों का होगा वेरिफिकेशन, किरायदार मिलने पर कैंसिल होगा आवंटन

ये हैं ट्रेनों का अपडेट शेड्यूल

-गाड़ी संख्या 12719 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 2:15 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:20 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के नीमच, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडवा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 17019 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 1:19 बजे नागदा पहुंचेगी और 1:21 बजे रवाना होकर 2.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:20 बजे उज्जैन से रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के नीमच, पिपलिया, मंदसौर, जावरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, बुरहनपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – वेरावल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से जबलपुर से चलने वाली एक्सप्रेस रात 11:50 बजे उज्जैन पहुंचेगी और रात 12.00 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के जबलपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 11463 वेरावल – जबलपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर वेरावल से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 1:32 बजे नागदा आएगी और 1:35 बजे रवाना होगी। एक्सप्रेस 2:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के उज्जैन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, बीना, दमोह, कटनी, जबलपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
-गाड़ी संख्या 11465 वेरावल – जबलपुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर वेरावल से चलने वाली एक्सप्रेस देर रात 1:32 बजे नागदा पहुंचेगी और 1:35 बजे रवाना होगी। एक्सप्रेस 2:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और 2:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन एमपी के उज्जैन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, बीना, दमोह, कटनी, जबलपुर स्टेशनों से गुजरेगी।

Hindi News / Bhopal / Indian Railways : भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो