scriptIndian Railways: ट्रेन में खत्म नहीं होगा पानी, कोच में पानी कम होते ही अलर्ट कर देगा AI | Indian Railways AI alert to fill water in trains coach | Patrika News
भोपाल

Indian Railways: ट्रेन में खत्म नहीं होगा पानी, कोच में पानी कम होते ही अलर्ट कर देगा AI

Indian Railways: फिलहाल इस ट्रेन में मिलेगी सुविधा, सफल हुआ प्रयोग तो लंबी दूरी की हर ट्रेन में शुरू की जाएगी सुविधा

भोपालAug 20, 2024 / 01:40 pm

Sanjana Kumar

Indian Railways
Indian Railways: यात्रियों को सुविधा देने में रेलवे एआइ (AI) का प्रयोग कर रहा है। AI और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) टेक्नीक के उपयोग से कोच के पानी की निगरानी रखी जाएगी। यात्रियों को कोच में 24 घंटे पानी मिलेगा। रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने पूर्वोत्तर सीमा रेल के लंबडिंग डिवीजन के गुवाहाटी में इसे एक मॉडल की तरह अपनाया है।

फिलहाल इस ट्रेन में शुरू हो रही सुविधा

बता दें कि AI और IOT तकनीक पर आधारित ये सुविधा फिलहाल कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल में शुरू की जा रही है। अगल ये सफल प्रयोग रहा तो लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में इस तकनीक का यूज किया जा सकेगा।

वाटर लेवल 30 फीसदी से कम होते ही कंट्रोल रूम को करेगा अलर्ट

एलएचबी रैक के एसी कोच में पानी स्टोरेज का टैंक पहिए के पास होता है। टैंक में ऐसे उपकरण लगाए हैं, जो वाटर लेवल 30 फीसदी से कम होते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट करेगा। इससे वाटर फिलिंग स्टेशन के पास सूचना पहुंच जाएगी।

Hindi News / Bhopal / Indian Railways: ट्रेन में खत्म नहीं होगा पानी, कोच में पानी कम होते ही अलर्ट कर देगा AI

ट्रेंडिंग वीडियो