scriptबाढ़ से रेलवे ट्रैक को नुकसान, ट्रेनों के मार्ग बदले, धीमी गति से चल रही हैं ट्रेनें | indian railway trains cancellation due to Mp flood rail route diverted | Patrika News
भोपाल

बाढ़ से रेलवे ट्रैक को नुकसान, ट्रेनों के मार्ग बदले, धीमी गति से चल रही हैं ट्रेनें

rail route diverted- मध्यप्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों की गति पर असर, गुना जिले का रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त…।

भोपालAug 24, 2022 / 12:31 pm

Manish Gite

guna1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से रेल सेवाएं बाधित हुई है। गुना जिले में रेलवे ट्रैक पर पानी होने के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है, इस कारण ट्रेनें डायवर्ट (Trains diverted) कर दी गई हैं। दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनें मध्यप्रदेश से धीमी गति से निकाली जा रही है। इस कारण ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।

 

गुना से इंदौर मार्ग क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि गुना जिले का रुठियाई-मक्सी रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण वो क्षतिग्रस्त हो गया है। जंजाली के पास पार्वती नदी उफान पर आने के कारण पटरियां पानी में डूब गई थी। मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का आंकलन किया और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए।

ब्यावरा और कुंभराज में भी रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है। दूधी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बीना से नागदा तक चलने वाली बीना-नागदा ट्रैन को कैंसिल कर गुना तक चलाई जा रही है। वहीं साबरमती एक्सप्रेस को बीना, भोपाल रुट से भेजा जा रहा है। कोटा से इंदौर जाने वाली कोटा-इंदौर इंटरसिटी को रुठियाई तक सीमित कर दिया गया है। कुछ ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई हैं, जबकि कुछ को निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर होते हुए इंदौर-उज्जैन भेजा जा रहा है।

 

यात्रियों की मुसीबत

परिवार के साथ निकले कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुना रेलवे स्टेशन पर सुबह कोटा से आए कई परिवारों को रुठियाई स्टेशन पर उतार दिया गया। ट्रेन आगे नहीं जा पा रही है।

 

बसों को भी रोका

इधर, पगारा टोल नाके पर भी कई यात्री बसों को रोक दिया गया है। उन्हें भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इस कारण यात्री बीच रास्ते में परेशान हो रहे हैं।

 

130 पर नहीं 30 की स्पीड से चल रही ट्रेनें

मध्यप्रदेश में बाढ़ का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों से धीमी गति से निकाला जा रहा है। 130 की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार कई स्थानों पर 30 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक यदि बारिश नहीं हुई तो इन ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। ट्रेनों की यह गति तीन रेल खंड औबेदुल्लागंज से बरखेड़ा, बरखेड़ा से बुदनी और दीवानगंज से सलामतपुर के बीच की है।

 

आंशिक निरस्त गाड़ियां

23 अगस्त को को कोटा से चलकर इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर समाप्त होगी। रुठियाई स्टेशन से कोटा के लिए प्रारम्भ होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी। गुना स्टेशन से बीना के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार 23 अगस्त को ही नागदा से प्रस्थान कर बीना को जाने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर समाप्त होगी। मक्सी-बीना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार बीना से प्रस्थान कर नागदा को जाने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से नागदा के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी बीना-मक्सी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

यह ट्रेनें लेट हुईं

दूसरे रेलखंडों से भोपाल आने वाली कई ट्रेनें विलंब से पहुंची। इस कारण रेल यात्रियों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि बारिश बंद होते ही इन तीनों रेल खंडों में भी ट्रेनों की स्पीड को बढ़ा दिया जाएगा।

 

यह ट्रेनें विलंब से चल रही हैं

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई की ओर से आने वाली वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। इनमें कुछ ट्रेनें 30 मिनट की देरी से आ रही हैं। सोमवार को अमरकंटक एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची।

 

ये ट्रेनें भी लेट

12156 भोपाल एक्सप्रेस, 1.25 घंटे
12920 मालवा एक्सप्रेस, 3.40 घंटे
12138 पंजाब मेल, 3.00 घंटे
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस, 0.30 घंटे
12626 केरला एक्सप्रेस, 2.25 घंटे
18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस, 2.25 घंटे
12807 समता एक्सप्रेस, 3:50 घंटे
11071 कामायनी एक्सप्रेस, 0.40 घंटे
11077 झेलम एक्सप्रेस, 0.40 घंटे
12715 सचखंड एक्सप्रेस, 1.10 घंटे
12722 दक्षिण एक्सप्रेस, 1.00 घंटे
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस, 1.10 घंटे

Hindi News / Bhopal / बाढ़ से रेलवे ट्रैक को नुकसान, ट्रेनों के मार्ग बदले, धीमी गति से चल रही हैं ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो