scriptIndian Railway: इस ट्रेन में मिलेगा कंफर्म टिकट, 4-4 ट्रिप में 25 अक्टूबर से चलेगी | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: इस ट्रेन में मिलेगा कंफर्म टिकट, 4-4 ट्रिप में 25 अक्टूबर से चलेगी

Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल होकर चलेंगी…. ।

भोपालOct 21, 2024 / 05:30 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: अगर आप भी फेस्टिवल मे घर जाने की तैयारी कर रहें है तो ये जानकारी आपके काम की हैं। बता दें कि रेलवे द्वारा त्योहारों पर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।
उन्हीं में से एक ट्रेंन मध्यप्रदेश के रतलाम मंडल के होकर चलेगी। रेलवे ने दिवाली के मौके पर यात्रियों को सौगात देते हुए जोधपुर-पुणे के बीच दीपावली स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला लिया है। ये ट्रेन 25 अक्टूबर से 4-4 ट्रिप में चलेगी।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक जोधपुर से शुक्रवार को 16.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन यानी शनिवार को 23.10 बजे पुणे पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 04808 पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक पुणे से रविवार को 00.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन यानि सोमवार को सुबह 04.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

एमपी के इस स्टेशन में होगा हॉल्ट

यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी और एमपी के रतलाम शहर से होकर गुजरेगी। साथ ही ये वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, बसईरोड, पनवेल, लोणावला और चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: इस ट्रेन में मिलेगा कंफर्म टिकट, 4-4 ट्रिप में 25 अक्टूबर से चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो