scriptIndian Railway: रक्षाबंधन पर घर जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट, कई ट्रेनें हुई कैंसिल | indian Railway Check this list before going home on Rakshabandhan, many trains have been cancelled | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: रक्षाबंधन पर घर जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट, कई ट्रेनें हुई कैंसिल

Indian Railway: रक्षाबंधन से पहले कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

भोपालAug 04, 2024 / 03:53 pm

Himanshu Singh

indian railway

indian railway

Indian Railway: रक्षाबंधन के पहले एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा। जिन्होंने रक्षाबंधन पर बाहर जाने का प्लान बना रखा था। इनमें लग्जरी ट्रेनें भी शामिल हैं। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल


मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है।

  • कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 15 अगस्त को कैंसिल कर दिया गया है
  • अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 17 अगस्त के लिए कैंसिल है
  • निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को निरस्त कर दिया गया है
  • रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को 14, 15, 16, 17 और 19 अगस्त को कैंसिल किया गया है
  • नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 13 अगस्त को कैंसिल रहेगी
  • बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 15 अगस्त को कैंसिल रहेगी
  • शालीमार एक्सप्रेस 11 अगस्त से 17 अगस्त तक कैंसिल रहेगी
Indian Railway: भोपाल से…रीवा,सतना जाने वाले यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अगस्त से चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन

इन ट्रेनों बदले रूट


गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित रूट के बजाय रायनपाडू-गुणढला होते हुए अपने निर्धारित स्टेशन तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित रूट की जगह वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 12804 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। अब यह ट्रेन 4 और 7 अगस्त को वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए जाएगी।
ट्रेन संख्या 12803 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस अब 5 और 9 अगस्त को वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी।

Hindi News/ Bhopal / Indian Railway: रक्षाबंधन पर घर जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट, कई ट्रेनें हुई कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो