scriptकृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए क्या राधा अष्टमी व्रत अनिवार्य है, जानिए पंडित जी से सच्चाई | Radha ashtami meaning Radha ashtami benefits kya janmashtami vrat rakhane par radhashtami vrat jaroori hai Know truth from Pandit ji | Patrika News
धर्म-कर्म

कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए क्या राधा अष्टमी व्रत अनिवार्य है, जानिए पंडित जी से सच्चाई

Radha Ashtami: कृष्ण भक्तों के लिए राधा अष्टमी का बड़ा महत्व है, कई कृष्ण भक्तों और वृंदावन के संतों का मानना है कि जन्माष्टमी व्रत रखने वाले लोगों को राधा अष्टमी व्रत जरूर रखना चाहिए। इसी से राधा अष्टमी के साथ जन्माष्टमी व्रत का पूरा फल मिलता है। आइये पंडित जी से जानते हैं पूरी सच्चाई और शास्त्रों की मान्यता …

भोपालSep 09, 2024 / 05:25 pm

Pravin Pandey

Radha ashtami meaning

कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए क्या राधा अष्टमी व्रत अनिवार्य है, जानिए पंडित जी से सच्चाई

कौन हैं राधा

Radha Ashtami: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्री राधाजी बरसाना निवासी वृषभानु के यज्ञ से मध्याह्नकाल में प्रकट हुई थीं और तमाम ग्रंथों में इन्हें कृष्ण वल्लभा कहकर पुकारा गया है। इन्हें श्री वृन्दावनेश्वरी और श्री कृष्ण का प्रिय बताया गया है। जबकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ये वृषभानु की पुत्री थीं और इनका प्राकट्य श्री वृषभानुपुरी (बरसाना) या उनके ननिहाल रावल ग्राम में प्रातःकाल हुआ था।

कल्पभेद से इस पर सहमति है पर पुराणों में मध्याह्नकाल का वर्णन ही सर्वमान्य है। ये भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थीं, जिन्होंने प्रेम के माध्यम से आत्मा के परमात्मा से मिलन का मार्ग दिखाया था। इन्हें संपूर्ण कामनाओं का राधन (साधन) करने के कारण राधा कहा गया है। इनके प्राकट्य दिवस यानी भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी को राधा अष्टमी व्रत रखकर भक्त इनका ध्यान करते हैं।

राधा की पूजा के बिना श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी

Radha Ashtami: कई धार्मिक ग्रंथों में श्री राधा को कृष्ण की शाश्वत शक्ति बताया गया है। मान्यता है कि राधा जी की पूजा के बिना श्रीकृष्ण जी की पूजा अधूरी है। राधाजी को कृष्ण का वरदान भी मिला हुआ है कि उनके नाम के पहले राधा जी का नाम लिया जाएगा। इसीलिए भगवान के भक्त राधे कृष्ण मंत्र का जाप करते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Radha Astami Vrat: तीन शुभ योग में मनेगी राधा अष्टमी, जानें डेट, योग और मध्याह्न पूजा का समय

क्या जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए अनिवार्य है राधा अष्टमी व्रत

शास्त्रों के अनुसार राधा अष्टमी यानी राधा जन्मोत्सव व्रत या राधा प्राकट्योत्सव व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन रखा जाता है, जबकि भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव व्रत 15 दिन पहले भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को मनाया जाता है। आजकल वृंदावन और आसपास के कृष्ण भक्त जन्माष्टमी के साथ राधा अष्टमी व्रत रखते हैं।
मान्यता है इससे राधा जी के साथ कृष्ण जी का आशीर्वाद भी मिलता है। दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं। कई लोगों, विशेष रूप से वृंदावन क्षेत्र के संतों का कहना है कि जन्माष्टमी व्रत रखने वालों को राधा अष्टमी व्रत रखना चाहिए, तभी पूरा फल मिलता है।
लेकिन भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं अरविंद तिवारी का मानना है कि दोनों व्रतों का संबंध और उद्देश्य अलग-अलग होता है। जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए राधा अष्टमी व्रत रखना जरूरी नहीं है। हालांकि राधाजी भगवान कृष्ण को प्रिय हैं और जैसे हर अच्छे कर्म करने वाले को भगवान का आशीर्वाद मिलता है, वैसे ही राधाजी का राधाष्टमी व्रत रखने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद तो मिलेगा, लेकिन जन्माष्टमी व्रत रखने वाले के लिए राधा अष्टमी व्रत रखना जरूरी हो, ऐसा धार्मिक ग्रंथों में उल्लिखित नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ेंः इस डेट को लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानिए आपके शहर में सूतक मान्य है या नहीं

राधा अष्टमी का महत्व

राधा अष्टमी व्रत प्रायः महिलाएं रखती हैं। इस दिन व्रत रखने और राधा रानी की सच्चे मन से पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है। मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करने से दोगुना फल प्राप्त होता है।

(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए क्या राधा अष्टमी व्रत अनिवार्य है, जानिए पंडित जी से सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो