बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन ने कहा था कि 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। प्राइमरी व मिडिल स्कूल नए सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया था।
वहीं, मध्यप्रदेश में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। हालांकि स्कूल में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 193 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,56, 591 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3823 पहुंची है। अब तक 3,77,006 को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।