रेलवे द्वारा किए बदलावों में मध्य प्रदेश से गुजरने वाली भी कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं। इनमें इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन (गाड़ी संख्या 19333/19334) के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया गया है। इंदौर से 1 जनवरी से जब ट्रेन रवाना हुई तो बढ़े हुए डब्बों के साथ ही हुई वही बीकानेर से 2 जनवरी से बढ़ाए गए हैं। वही राजकोट – रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 22937) को 2 जनवरी और 9 जनवरी को राजकोट से रद्द कर दिया गया है। वही रीवा से राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 22938) 3 और 10 जनवरी को रीवा स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज
छौकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (गाड़ी संख्या 11117) 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच केवल कटनी स्टेशन तक ही चलेगी।
भोपाल के रानी कमला पति स्टेशन से अगरतला तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01665 और 01666) 6 जनवरी और 9 जनवरी को रद्द कर दिया गया है।
जनरल टिकट की सुविधा बहाल
– गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 12531) में जनरल यात्रियों के लिए जनरल टिकट की सुविधा बहाल हुई है।
– लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 12532) में भी जनरल टिकट की सुविधा बहाल कर दी गई है।
– वाराणसी सिटी-लखनऊ ट्रेन (गाड़ी संख्या 15007) में जनरल टिकट की सुविधा बहाल कर दी गई है।
– लखनऊ-वाराणसी सिटी ट्रेन (गाड़ी संख्या 15008) में जनरल टिकट की सुविधा बहाल कर दी गई है।
– गोरखपुर से मैलानी जाने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 15009) और मैलानी से गोरखपुर ट्रेन ( गाड़ी संख्या 15010) में सुविधा शुरू।
– लखनऊ-काठगोदाम ट्रेन (गाड़ी संख्या 15043) और काठगोदाम-लखनऊ ट्रेन ( गाड़ी संख्या 15044) में सुविधा शुरू।
– छपरा से लखनऊ ट्रेन (गाड़ी संख्या-15053) और लखनऊ से छपरा ट्रेन (गाड़ी संख्या 15054) में जनरल टिकट से यात्रा होगी।
– गोरखपुर-ऐशबाग (गाड़ी संख्या-15069), ऐशबाग-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 15070) में जनरल टिकट से यात्रा होगी।
– फर्रूखाबाद-छपरा (गाड़ी संख्या 15084), छपरा-फर्रूखाबाद (गाड़ी संख्या 15083) में जनरल टिकट से यात्रा होगी।
– गोरखपुर-बनारस (गाड़ी संख्या 15103), बनारस-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 15104)में जनरल टिकट से यात्रा होगी।
– छपरा-नौतनवा (गाड़ी संख्या 15105), नौतनवा-छपरा (गाड़ी संख्या 15106) में जनरल टिकट से यात्रा होगी।
– गोमती नगर-छपरा कचेरी (गाड़ी संख्या 15113), छपरा कचेरी-गोमती नगर (गाड़ी संख्या 15114) में जनरल टिकट पर यात्रा होगी।