मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर के साथ साथ प्रदेश के 37 जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि, इनमें से किसी जिले में आज भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके अलावा अन्य जिलों का मौसम साफ रहेगा। सभी जगह धूप देखने को मिलेगी। इससे पहले रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में बारिश हुई।
यह भी पढ़ें- हरदा रेप कांड पर बड़ा अपडेट, पुलिस कस्टडी में आरोपी सुनील कोरकू ने खाया जहर, भोपाल रेफर औसत से 18% ज्यादा हुई इस बार बारिश
पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो इस मानसूनी सीजन में औसत से 18 फीसदी अदिक बारिश दर्ज की गई है। यहां सामान्य तौर पर बारिश का स्केल 37.3 इंच है, लेकिन अबतक प्रदेशभर में औसत 43.9 इंच बारिश हो चुकी है। 10 जिले तो ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच के भी पार जा चुका है।