इसके अलावा प्रदेश के बड़े हिस्से पर कोहरे का कहर भी देखने को मिला। सूबे के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी और छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। जबकि श्योपुर कलां, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी ओर सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय खजुराहो हवाई अड्डे पर 50 मीटर, ग्वालियर एयरपोर्ट पर 100 मीटर तथा टीकमगढ़ ओर सीधी में 500 मीटर दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें- एमपी में कड़ाके की ठंड, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आम लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी
इन जिलों में कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी गिरा रहा। जबकि शहडोल संभाग के जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई। शेषसंभागों के जिलों के तापमान में कोई खास उतार चढ़ाव नहीं हुआ। ग्वालियर संभाग के जिलों का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। जबलपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को लगने वाला है तगड़ा झटका, 3.86 रुपए यूनिट बढ़ाने की तैयारी
इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मध्य प्रदेश के अनुपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं छतरपुर, टीकमगढ़ और रतलाम जिलों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही ग्वालियर और दतिया जिले में तीव्र शीतल दिन की चेतावनी दी गई है। शिवपुरी और दतिया जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। जबकि रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।