scriptआ रही है ठंड…’टॉर्चर’ सहने हो जाइए तैयार! इन जिलों पड़ेगी जोरदार सर्दी | imd alert Cold is coming get ready to face 'torture These districts will experience severe cold | Patrika News
भोपाल

आ रही है ठंड…’टॉर्चर’ सहने हो जाइए तैयार! इन जिलों पड़ेगी जोरदार सर्दी

IMD Alert: मध्यप्रदेश में मानसून अब लगभग विदाई की कगार पर है। 35 जिलों से मानसून पहले ही विदाई ले चुका है। बाकी जिलों से जल्द ही विदाई हो जाएगी।

भोपालOct 10, 2024 / 07:00 pm

Himanshu Singh

IMD Alert: मध्यप्रदेश मानसून विदा होने की कगार पर आ गया है। प्रदेश के 35 जिलों से मानसून पहले विदाई ले चुका है। कई जिलों में अभी भी हल्की बारिश का असर देखने को मिल रहा है। जो कि 15 अक्टूबर के बाद देखने को नहीं मिलेगा। कई दिनों तक अभी हल्की नमी बने रहने की संभावना है।

ग्वालियर-चंबल में दस्तक देगी ठंड


मानसून की विदाई के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले 5-6 दिनों में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सबसे पहले ठंड ग्वालियर-चंबल में दस्तक देगी। जिसका असर 20 से 21 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि दीपावली के एक हफ्ते पहले से ही पूरे एमपी में ठंड का असर देखने को मिलने लगेगा।

नवंबर से पड़ने लगेगी कड़ाकेदार ठंड


मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद हिमालय में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। जिसके चलते निचले इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। उत्तर से बढ़ते हुए सर्दी ग्वालियर-चंबल में प्रवेश करेगी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में फैल जाएगी।


ला नीना है ठंड की असल वजह

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अक्टूबर और नवंबर के पहले हफ्ते से ला नीना के एक्टिव होने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। सर्दियों के दौरान बारिश भी देखने को मिल सकती है। ला नीना के एक्टिव होने पर पूर्वी हवाएं समुद्र के पानी को पश्चिम की ओर धकेलती हैं। जिससे उत्तर भारत समेत आसपास के इलाकों में तेजी से मौसम में गिरावट होगी। इससे ठंड पड़ने की संभावना और अधिक हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / आ रही है ठंड…’टॉर्चर’ सहने हो जाइए तैयार! इन जिलों पड़ेगी जोरदार सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो