भोपाल

IIM इंदौर से बेस्ट इंस्टीट्यूट है भोपाल का IIFM

जानकारी के मुताबिक मैनेजमेंट कैटेगरी में भोपाल के आईआईएफएम को टॉप 25 इंस्टीट्यूट में 8वां, जबकि आईआईएम इंदौर को 10वां स्थान मिला। 

भोपालApr 04, 2016 / 08:16 pm

Manish Gite

IIFM bhopal

नई दिल्ली/भोपाल। देशभर के सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों की पहली बार रैंकिंग की गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा की गई रैंकिंग में टॉप 25 एजूकेशन संस्थानों में मध्यप्रदेश के भोपाल से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (आईआईएफएम), आईआईएम इंदौर आदि संस्थानों ने जगह बनाई है। 

जानकारी के मुताबिक मैनेजमेंट कैटेगरी में भोपाल के आईआईएफएम को टॉप 25 इंस्टीट्यूट में 8वां, जबकि आईआईएम इंदौर को 10वां स्थान मिला। वहीं आईआईआईटी ग्वालियर को 22वां स्थान मिला। इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी इंदौर को 16वां स्थान मिला।

इस उपलब्धि पर IIFM फैकल्टी की क्या राय है, वीडियो देखें-


टॉप 25 में कोई यूनिवर्सिटी नहीं
नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क ने टॉप 25 में मध्यप्रदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी को जगह नहीं दी। वहीं फार्मेसी का भी कोई इंस्टीट्यूट इसमें जगह नहीं बना पाया।


Hindi News / Bhopal / IIM इंदौर से बेस्ट इंस्टीट्यूट है भोपाल का IIFM

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.