भोपाल

MP News: कुलपति से मिलना है तो थाने से लेकर आएं परमिशन, इस यूनिवर्सिटी ने दे दिया अजीब फरमान

BU Bhopal: मध्यप्रदेश की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ऐसा फरमान निकाला है। जिसे देख और सुन सब हैरान हैं। बीयू के कुलपति से अगर किसी छात्र को मिलना है तो उसे थाना प्रभारी से परमिशन लेनी होगी।

भोपालJul 05, 2024 / 01:41 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन का एक अजीबोगरीब आदेश सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। बीयू की तरफ छात्रों के लिए एक आदेश निकाला गया है। जिसमें कहा गया है कि यदि दो से ज्यादा छात्रों को कुलपति से एक साथ मिलना है तो उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन की परमिशन लेनी पड़ेगी। ऐसे अब छात्रों को यूनिवर्सिटी संबधित परेशानियों पर चर्चा या ज्ञापन देना है तो उसके लिए थाना प्रभारी की परमिशन लेना जरुरी है।

छह महीने पहले जारी हुआ था आदेश


बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि यह आदेश 6 महीने पुराना है। हम कुलपति से मिलने जाते है, तब हमें बाहर ही रोक दिया जाता है। मुद्दा इसलिए गरमाया क्योंकि गुरुवार को बीयू में कार्यपरिषद की बैठक थी। जिसकी जानकारी लगते ही एनएसयूआई के सदस्यों ने कार्यपरिषद के सदस्यों को मेन गेट पर रोक लिया गया। बीयू में अनियमितताओं की शिकायत की। इस दौरान छात्रों ने कुलपति के आदेश की कॉपी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी 14वीं किस्त

क्या लिखा है आदेश में


बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी समस्या को लेकर सिर्फ 2 ही छात्र मिल सकते हैं। यदि दो से ज्यादा संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से परमिशन लेकर ही प्रवेश करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP News: कुलपति से मिलना है तो थाने से लेकर आएं परमिशन, इस यूनिवर्सिटी ने दे दिया अजीब फरमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.