scriptफरिश्ता बनी पुलिस : भूखी प्यासी और बीमार बुजुर्ग महिला को मिली नई जिंदगी | Humanitarian of police hungry thirsty sick old woman given new life | Patrika News
भोपाल

फरिश्ता बनी पुलिस : भूखी प्यासी और बीमार बुजुर्ग महिला को मिली नई जिंदगी

बीमार होने के कारण 3 दिनों से घर में ही भूखी प्यासी पड़ी थी बुजुर्ग महिला, पुलिस ने कराया इलाज और पहुंचाया वृद्धाश्रम..

भोपालJan 05, 2021 / 04:54 pm

Shailendra Sharma

woman.png

भोपाल. देशभक्ति जनसेवा जी हां ये मध्यप्रदेश पुलिस का स्लोगन है और मध्यप्रदेश की पुलिस ने एक बार फिर इस स्लोगन को सही साबित करते हुए एक बुजुर्ग महिला को नई जिंदगी दी है। मामला राजधानी भोपाल का है जहां खाकी ने मानवीयता की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। यहां एक 70 साल की एक बुजुर्ग बीमार महिला को पहले तो पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज होने के बाद उसे भरपेट खाना खिलाया और फिर वृद्धाश्रम में आश्रय दिलाया।

 

3 दिन से भूखी प्यासी थी बुजुर्ग महिला
दरअसल भोपाल के स्वदेश नगर में एक बुजुर्ग महिला एक मकान में किराए पर रहती है। महिला की उम्र करीब 70 साल है और वो बीते कुछ दिनों से बीमार थी, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीमार बुजुर्ग महिला दो तीन दिन से भूखी प्यासी अपने घर पर अकेली है। इस सूचना पर अशोका गार्डन थाने के एसआई उमेश चौहान अपनी टीम के साथ तुरंत महिला के घर पहुंचे और चाइल्ड लाइन की टीम के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला चंद्रप्रभार को अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग महिला चंद्रप्रभा घर पर अकेली रहती है और तबीयत खराब होने के कारण बीते तीन चार दिन से खाना नहीं बना पा रही थी और इसी कारण तीन दिन से उसने कुछ खाया भी नहीं था। बुजुर्ग मां का दर्द जानने के बाद पुलिसकर्मियों ने पहले तो उसका अस्पताल में इलाज कराया और फिर भरपेट भोजन कराने के बाद वृद्धाआश्रम ले गए और वहां आश्रय दिलाया।

 

बाल सुधार गृह में है महिला का एकलौता सहारा
बुजुर्ग महिला चंद्रप्रभा महाराष्ट्र की रहने वाली है और भोपाल के स्वदेश नगर में अपने एकलौते पोते के साथ किराए के मकान में रहती थी। कुछ दिन पहले से पोता बाल सुधार गृह में है जिसके कारण महिला घर पर अकेली थी और उसकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। पुलिस ने बुजुर्ग महिला को वृद्धा आश्रम में दाखिला दिलाया है और उसके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने जिस सजगता से बुजुर्ग महिला की सुध ली है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

देखें वीडियो- मिट्टी की खदान धंसी, 7 महिलाएं दबीं

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yhl59

Hindi News / Bhopal / फरिश्ता बनी पुलिस : भूखी प्यासी और बीमार बुजुर्ग महिला को मिली नई जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो