scriptमहंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से दोगुनी होगी दिवाली की खुशी! जानिए 7 प्रतिशत वृद्धि से कितना होगा लाभ | How much will the employees benefit from 7 percent increase in dearness allowance | Patrika News
भोपाल

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से दोगुनी होगी दिवाली की खुशी! जानिए 7 प्रतिशत वृद्धि से कितना होगा लाभ

mp dearness allowance news महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि से कर्मचारियों को कितना लाभ

भोपालOct 19, 2024 / 07:57 pm

deepak deewan

How much will the employees benefit from 7 percent increase in dearness allowance

How much will the employees benefit from 7 percent increase in dearness allowance

महंगाई भत्ते को लेकर मध्यप्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। केंद्र सरकार ने दो दिन पहले अपने कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ाकर प्रदेश के सरकारी अमले के मानो जख्म कुरेद दिए हैं। मध्यप्रदेश के कर्मचारी अधिकारी अभी तक केंद्र के समान डीए के लिए 4 प्रतिशत वृद्धि की मांग करते आए थे लेकिन अब यह अंतर 7 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ ​अधिकारियोें और कर्मचारी अधिकारी संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश के सरकारी अमले के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। हालांकि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा और इसे कब से लागू किया जाएगा, इसके लिए आधिकारिक घोषणा की राह तकी जा रही है।
एमपी में महंगाई भत्ते में वृद्धि जनवरी 2024 से ड्यू है। प्रदेश के कर्मचारी 10 महीने से इसकी मांग कर रहे हैं। प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारी अधिकारी और 4.50 लाख पेंशनर्स प्रदेश सरकार से जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत और इसके बाद जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत डीए व डीआर की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking- एमपी में भीषण ब्लास्ट से कई बिल्डिंग ढहीं, मलबे में दबे लोग, शुरु हुआ रेस्क्यू

प्रदेश सरकार यदि वाकई मांग के मुताबिक 7 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान कर देती है तो कर्मचारियों अधिकारियों को खासा लाभ होगा। कर्मचारी संगठनों के अनुसार ऐसी स्थिति में प्रदेश के विभिन्न संवर्ग के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को कम से कम 1085 रुपए से लेकर अधिकतम 9870 रुपए का लाभ होगा।
यह भी पढ़ें : 9 महीने का एरियर काटकर होगी महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी! एमपी में डीए पर बड़ा अपडेट

प्रदेश के कर्मचारी महंगाई भत्ता में केंद्रीय दर और तिथि से ही बढ़ोत्तरी चाह रहे हैं। ऐसा होने पर कर्मचारियों की दिवाली की खुशियां कई गुनी बढ़ जाएगी।

Hindi News / Bhopal / महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से दोगुनी होगी दिवाली की खुशी! जानिए 7 प्रतिशत वृद्धि से कितना होगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो