मंत्री के ओएसडी से मांगे थे 2 करोड़
वहीं, इन लड़कियों ने एक मंत्री के ओएसडी को निशाने पर लेते हुए उससे 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। इस मामले में कई अफसर घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले एक अफसर से वसूली के बाद श्वेता के मंत्रालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस मामले की जांच इंदौर में हुई एक एक राजनीतिक मीटिंग के बाद शुरू हुई थी। सूत्रों के मुताबिक एटीएस की पूछताछ में कांग्रेस आईटी सेल का एक नेता भी शामिल। सूत्रों के मुताबिक तीसरी महिला का नाम बरखा सोनी है। बताया जा रहा है कि इंदौर के पलासिया थाने में निगम के सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह ने दर्ज कराया मामला तीनों महिलाओं के नाम से मामला दर्ज कराया था।
मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप रैकेट का मामला सामने आया है। बुधवार को इंदौर एटीएस और मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लड़कियों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। वहीं, गुरुवार सुबह 2 लड़कियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और खुफिया विभाग हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज की गई थी। इंदौर पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस और ATS ने अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा है।
अश्लील वीडियो बनाकर करतीं थी ब्लैकमेल
गिरफ्तार लड़कियां हाई प्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में एटीएस व पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्त में लिया है। आरोप है कि ये अश्लील वीडियो बनाकर इंदौर के एक प्रभावशाली व्यक्ति को ब्लैक मेल कर रहीं थीं।