होली पर घर जाने के लिए यात्री अब वैकल्पिक इंतजाम सर्च कर रहे हैं। वॉल्वो बस (Volvo bus service) हर शहर के लिए उपलब्ध है। कम समय में पहुंचने वाले यात्री भोपाल एयरपोर्ट (bhopal Airport) का रुख कर रहे हैं, लेकिन यहां से केवल चुनिंदा शहरों तक सीधी उड़ान है। हालात ये हैं कि यूपी, दिल्ली व मुंबई की ओर की गाड़ियों मेंरिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। तो एयर टिकट के लिए भी मारामारी मच गई है।
– गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से 12.30 बजे चलकर 7.15 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
– गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और दो एसएलआरडी सहित 24 कोच रहेंगे।
– रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें : Suresh Pachouri: बीजेपी में पहुंचते ही सुरेश पचौरी का बड़ा बयान, ‘….कुछ तो बात होगी कि हम बेवफा हुए’ये भी पढ़ें : Elvish Yadav : गिरफ्तार हो सकता है जहर का कारोबारी एल्विश यादव, जाने बाबा बागेश्वर से कनेक्शन