– दो सितंबर 2022 को महिला पुलिस कर्मी ज्योत्सना शर्मा सादा वर्दी में लाल बस एसआर में सफर कर रही थी। उसका पर्स चोरी हो गया था। इसी तरह से 22 सितंबर को नर्स ललित पाटिल का भी पर्स चोरी हो गया था।
– 2017 में बस में सफर के दौरान शातिर जेबकट किसान 22 साल के कमल सिंह की चाकू मारकर हत्या कर चुके हैं। उनकी जेबकट ने के दौरान उन्होंने जेबकट का हाथ पकड़ लिया था।
बॉक्स——
घटना से पहले यहां करें फोन
अगर आप बस में सफर कर रहे हैं और आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो आप 100 नंबर पर उसकी सूचना दे सकते हैं। अगर लाल बस में सफर कर रहे हैं तो बीसीएलएल के हेल्पलाइन नंबर 9752399966 पर भी फोन कर जानकारी दे सकते हैं।
वर्जन——
आरके सक्सेना, सिटी इंजीनियर, बीसीएलएल