पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा हवा में सांस ले रही है 40% आबादी, राजधानी के हुए बुरे हालात
यहां से शुरु होगा महा का असर!
माैसम विज्ञानिक के अनुसार, साइक्लाेन महा पूर्व-मध्य अरब सागर में शनिवार सुबह 11:30 बजे मध्य पूर्व अरब सागर में 16.5° उत्तरी अक्षांश एवं 68.2° पूर्वी देशांतर के पास, वेरावल (गुजरात) से लगभग 540 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में एवं दीव से 550 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था, जो साेमवार तक उत्तर-पश्चिम की ओर आ जाएगा। इस दौरान इसकी गति छह किमी प्रति घंटा होगी। इसके साेमवार तक पश्चिम दिशा की अाेर बढ़ने और इसके बाद पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर दक्षिण गुजरात की तरफ बढ़ेगा। अगर हवा का दबाव इसी ओर बना रहा, तो ये उत्तर महाराष्ट्र के निकटवर्ती तटों की तरफ बढ़ेगा। पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर जाते समय वक्रता यानी कर्व के साथ इसकी दिशा बदलने के बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।
पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी हैं चाय के शौकीन ? अगर हां, तो कर रहे हैं अपनी सेहत से खिलवाड़
इसलिए हैं भारी बारिश के साथ ओले गिरने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लाेनिक सर्कुलेशन के कारण हवा घूमकर चक्रवात की तरफ जाने लगेगी, जिससे समुद्र की ओर से धरती पर नमी बढ़ेगी। इससे बादलों में टकराव की स्थिति पैदा होती है, जो गरज-चमक और बिजली गिरने या चमकने का कारण बनता है। इस दौरान बारिश भी हाेती है। बता दें कि, तूफान तीन-चार दिन में गुजरात पहुंच सकता है। इसलिए गुजरात से सटे उज्जैन, इंदाैर एवं इनसे सटे भाेपाल, हाेशंगाबाद, जबलपुर में इसका प्रभाव रहेगा। हालांकि, इसके प्रभाव से दिन का तापमान सामान्य से कम हो जाएगा, लेकिन रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है।