हालांकि इससे पहले सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों की कुल बारिश का आंकड़ा ज्यादा था। सुबह तक उमरिया में 58, सिवनी में 28 तो सागर में 15 और जबलपुर में 8 मिमी बारिश हुई थी। इसके अलावा सीधी, गुना, शाजापुर, मलाजखंड ग्वालियर में भी एक से पांच मिमी बारिश हुई थी।
सोमवार देर शाम मौसम विभाग ने दतिया, निवाड़ी, ओरछा, भिंड, मुरैना में गरज-चमक दर्ज की। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। वहीं टीकमगढ़ और छतरपुर में भी हल्की गरज-चमक की स्थिति बन रही है।
यहां हुई ओलावृष्टि
बाड़ी-बरेली के गांवों में ओलावृष्टि हुई। रायसेन की बेगमगंज तहसील क्षेत्र में भी आधा घंटे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि ग्वालियर, चम्बल संभाग, सागर, रीवा, सतना में कहीं-कहीं बौछारों की स्थिति बन सकती है।