scriptHealth News: पुरानी सूजन को न करें इग्नोर, हो सकता है कैंसर….मुलेठी करेगी छूमंतर | Health News: Licorice will cure chronic inflammation | Patrika News
भोपाल

Health News: पुरानी सूजन को न करें इग्नोर, हो सकता है कैंसर….मुलेठी करेगी छूमंतर

Research: सूजन कम करने वाली दवाएं शरीर पर हानिकारक प्रभाव डालती हैं। ऐसे में सुरक्षित इलाज की खोज के लिए पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में प्रोफेसर डॉ. नितिन उज्जालिया और अविनाश के निर्देशन में डॉ. श्वेता मंडलोई ने शोध किया।

भोपालJul 23, 2024 / 12:58 pm

Astha Awasthi

Health News

Health News

Research: पुरानी सूजन से जुड़ी स्थितियों में कैंसर, दिल की बीमारियों, मधुमेह, दमा, गठिया अल्जाइमर की आशंका अधिक होती है। ऐसी सूजन को कम करने और बचाव में मुलेठी कारगर है। चोट से अल्पकालिक सूजन (एक्यूट इन्फ्लेमेशन) को जल्द ठीक करने में मदद करती है। यह खुलासा पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान के शोध से हुआ है।
कोरोनाकाल में फेफड़े में सूजन के चलते कई मरीजों की मौत व स्थिति बेहद गंभीर हो गई। ऐसे में डेक्सामिथासोन दवा की डिमांड तेजी से बढ़ी। खुशीलाल के शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान मुलेठी और डेक्सामिथासोन दोनों के प्रभावों की जांच की। इसमें पाया कि मुलेठी भी इस दवा जैसी क्षमता रखती है। मुलेठी से कोई नुकसान की बात भी सामने नहीं आई।
ये भी पढ़ें: Health News: 20% लोग रोज नहीं जाते शौच….रोके रखना खतरनाक, जानिए एक्सपर्ट की राय

पुरानी सूजन के लक्षण

पेट में दर्द, छाती में दर्द, थकान, बुखार, जोड़ों का दर्द या जकड़न, मुंह के छाले, त्वचा पर लाल चकत्ते

बचाव के यह सुझाव

वजन मेंटेन रखना

शराब और धूम्रपान से दूरी रोजाना

एक्सरसाइज करना

चूहों पर रहा सफल

अभी सूजन कम करने वाली दवाएं शरीर पर हानिकारक प्रभाव डालती हैं। ऐसे में सुरक्षित इलाज की खोज के लिए पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान में प्रोफेसर डॉ. नितिन उज्जालिया और अविनाश के निर्देशन में डॉ. श्वेता मंडलोई ने शोध किया। चूहों पर शोध के सफल परिणाम के बाद अब टीम ने क्लीनिकल ट्रायल के लिए आवेदन किया है। शोध में मुलेठी से निकाले एक्सट्रेक्ट का प्रयोग किया गया।

Hindi News / Bhopal / Health News: पुरानी सूजन को न करें इग्नोर, हो सकता है कैंसर….मुलेठी करेगी छूमंतर

ट्रेंडिंग वीडियो