Accident prevention on Diwali : आज मध्य प्रदेश समेत देशभर में दीपावली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। त्योहार के दौरान होने वाली दुर्घटना (Accident prevention on Diwali)से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभागों ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही इस तरह की घटना होने पर घायलों तक तत्काल मदद पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।
इसके तहत जेपी(Jp Hospital), हमीदिया और एम्स अस्पताल(AIIMS Hospital) में पांच विभागों के विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इसमें नेत्र विभाग, मेडिसिन विभाग, बर्न एंड ह्रश्वलास्टिक विभाग, इएनटी और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शामिल हैं।
सड़क दुर्घटना में हुए घायलों के लिए अस्पतालों में जहां विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं। डॉक्टरों को हेड क्वाट्र्स न छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। जिन डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी नहीं हैं, उन्हें बुलाने पर 15 मिनट में अस्पताल पहुंचना होगा। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए ओटी रिजर्व भी रखे जाएंगे। दुर्घटना(Accident prevention on Diwali) के दौरान घायलों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 की 40 एंबुलेंस को तैनात किया गया है।
इमरजेंसी नंबर
Hindi News / Bhopal / दीपावली पर दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, हेल्पलाइन नंबर जारी