भोपाल

22 जनवरी को सरकार ने किया आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा….

भोपालJan 19, 2024 / 01:12 pm

Astha Awasthi

shri ram pran pratishtha

भोपाल। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का आदेश जारी किया। केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन का अवकाश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा। कर्मचारियों की पहले हॉफ में छुट्टी रहेगी, दूसरे हॉफ में काम करना होगा।

बंद रहेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूल की छुट्टी घोषित की है। लोगों को इस दिन को त्योहार की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा जा रहा है। मोहन यादव ने शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी करते हुए 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, ”जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ रहेगा। शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भारत और विदेशों में संगठनों और लोगों के समूहों द्वारा विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मुख्य यजमान होंगे। राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने पूरे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्था की है, जिसे कई निजी टीवी चैनलों पर भी लाइव दिखाया जाएगा। भारत और विदेशों में सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या समारोह की लाइव स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है।

यूपी में छुट्टी

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यूपी में 22 जनवरी को शराब की दुकानों पर ताले जड़े रहेंगे।

हरियाणा स्कूलों में अवकाश

हरियाणा सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी। इस शराब भी नहीं बिकेगी।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का ऐलान सरकार कर चुकी है।

गोवा

गोवा में भी सरकार ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारी व शैक्षणिक संस्थान की छुट्टी रहेगी।

Hindi News / Bhopal / 22 जनवरी को सरकार ने किया आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.